Additional Ledger पर GST Calculate करना शीखें हिंदी में| How to Calculate Additional Ledger in GST|

Additional Ledger पर GST Calculate करना हिंदी में? - How to Calculate Additional Ledger in GST
https://shatotorial.blogspot.com/

How to Calculate Additional Ledger in GST
जब कई बार परचेस या सेल्स की एंट्री में आइटम के साथ उसमे कुछ एडिशनल Ledger भी ऐड होते हैं. 
जैसे- पैकिंग चार्जेस, ट्रांसपोर्टेशन या डिस्काउंट और यदि हम चाहते है कि इन एडिशनल Ledger के ऊपर जो भी चार्जेस जुड़ रहे है या जो डिस्काउंट काम हो रहे हैं. उनके बाद GST Calculate हो तो हम कैसे करेंगे तो आईये सिखते हैं.  इसके लिए कुछ ledger क्रिएट कर लेंगे जो इस प्रकार हैं. 

List of Ledger -



Ledger Create के बाद हम एकाउंटिंग वाउचर में आकर एंट्री पोस्ट कर लेंगे. 

Purchase Voucher (F9)

Learn-to-GST-Calculate-on-Additional-Ledger-in-Hindi|
How to use Additional Ledger (Purchase-1)

Note - Alt +A Press करके टैक्स Analysis चेक कर लेंगे की प्रोडक्ट पे कितना Discount और कितना Tax  कैलकुलेट हुआ.

https://shatotorial.blogspot.com/
tax-analysis

  • जब हम Tax Amount में जाकर देखते है तो मालुम पडता है कि 25000रु पर CGST रु 2137.50 और SGST रु 2137.50 जबकि रु 25000 में रु 1250 Discount मिला था
  • Supplier ने हमसे रु 4150 tax लिया था इसके लिए हम Discount के Ledger में जाकर Setting करना पडेगा.

Discount Ledger के उपर कर्सर लाकर CTRL+Enter बटन प्रेस करेगे, GST को Not Applicable करेंगे. निचे दिखये गये स्क्रिन मे प्रदर्शित हैं. 

https://shatotorial.blogspot.com/
Discount-Ledger
नोट- CGST और SGST के amount change हो गए है Tax Analysis (CTRL+A) में जाकर इसकि Details देख लेते हैं. अब item Value  500Rs में से रु850 माइनस होने के बाद 4159 रु पर 2.5% CGST, 2.5% SGST Calculate हुआ है इसी तरह हम item के साथ कोई भी Additional Ledger का उपयोग करते है और चाहते कि CGST और SGST में उसका effect आए तो हम उस Ledger में जाकर ए setting कर सकते है. इसी तरह परचेस या सेल्स कि entry करके देखते हैं.  


Purchase Voucher (F9)

how-to-use-GST-Calculate-on-Additional-Ledger-in-Hindi|
How to use Additional Ledger (Purchase-2)

Note - Alt +A Press करके टैक्स Analysis चेक कर लेंगे की प्रोडक्ट पे कितना Discount और कितना Tax  कैलकुलेट हुआ. 

https://shatotorial.blogspot.com/
Check-Tax-Analysis


अगर हमारी यह पोस्ट आप लोगो को अच्छी लगे तो हमारे ब्लोग को Follow जरुर करे क्यूकि हम इस तरह काई और post लाते रहेगे.



Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post