Computer में MS Paint को कैसे Open करते है?
विधि 1.
- “Windows Start Button” पर क्लिक करें. या फिर की-बोर्ड से “Windows logo key” दबाए.
- फिर“All Programs” पर क्लिक करें.
- इसके बाद“Accessories” पर क्लिक करें.
- और फिर “Paint” पर क्लिक करें और “MS Paint” आप के सामने है.
- सब से पहले “Windows Start Button” पर क्लिक करें.
- फिर आपको“Windows Search Box” में‘Paint’ लिखना है.
- इसके बाद आप “Enter” बटन दबाएं और आप के सामने “MS Paint” open हो गया है.
विधि 3.
सबसे पहले “windows
key + R” की–बोर्ड के माध्यम से दबाए इस शॉर्टकट को दबाने के बाद आप के सामने कुछ इस प्रकार की window खुलकर आएगी.