एक समान पर अलग-अलग Condition पर टैक्स लगाना?


एक ही item पर अलग-अलग Condition के हिसाब से अलग-अलग Tax Rate Set दर से टैक्स लगाना।

https://shatotorial.blogspot.com/

यदि आप किसी ऐसे item में Deal करते है जिसमे item तो एक हि हैं किंतु GST एक Rate के स्थान पर Slab के अनुसार अर्थात एक निश्चित मूल्य के बाद अलग-अलग दर से लगता हैं।

जैसे- यदि हम किसी Product को रु 500 से अधिक में बेचते है तो उस पर 12% GST लगेगा और यदि उसी Product को हम कम मूल्य पर बेचते है तो उस पर 5% GST लगेगा। इसी तरह कुछ और Condition भी हो सकते हैं जो हम आपको बताने वाले हैं।


·         सबसे पहले हम कम्पनी पर जीएसटी चालू कर लेंगे।
·         यदि आपको item के हिसाब से टैक्स रेट सेट करना है तो Inventory info में जाए यहाँ स्टोक इटेम मे जाए  Create मे जाए (इस तरह का Slab Footwear मे लगता है तो हम एक Footwear का स्टोक इटेम बना लेंगे।)


https://shatotorial.blogspot.com/
Stock item in Footwear

·         Set/alter GST Details को Yes करने पर GST Details for Stock item का Dialog Box show होगा जो इस तरह से है।

https://shatotorial.blogspot.com/
GST Details in Footwear

·         GST Details for Stock item मे Calculation type में On Item Rate Select करने पर हमे एक और GST Details for Stock item का sub dialog box open होगा। जिसमे हम टैक्स रेट सेट कर लेंगे।
Slab-Wise-Tax-Rate|https://shatotorial.blogspot.com/
Slab Wise Tax Rate

Setup
करने के बाद हम इसे सेव कर लेंगे।
इन सभी Setting करने के बाद हम Purchase & Sales Entry करके चेक कर लेंगे।
इसके लिये हम Inventory Voucher में Sales Voucher में entry करके देख लेंगे।

Sales-in-Footwear| https://shatotorial.blogspot.com/
Sales in Footwear
·         Tax लगाने के बाद अगर हम देखना चाहते है कि किसमे कितना Tax Calculate हुआ है तो उसके लिये हम Tax Analysis मे जाकर या keyboard से Alt+A & Details Check  के लिए Alt+F1 प्रेस करके भी देख सकते है।
https://shatotorial.blogspot.com/
Open is Tax Analysis

Tax-Analysis|https://shatotorial.blogspot.com/
Tax Analysis

  1. पहला वाला Footwear है जो 500रु के नीचे कि है। जिसके करण 2.5% CGST और 2.5% SGST लगा यानि 5% टोटल टैक्स लगा और
  2.  दूसरा item वो 500 रु के उपर है इसलिए यहा पर 6% CGST और 6% SGST Tax लगे है यानि 12% के हिसाब से टैक्स लगा है और
  3. तीसरा item वो 12रु के उपर है इसलिए यहाँ पर 9% CGST और 9% SGST Tax लगे है इस तरह टैली टैक्स Calculate करेगा। 

अगर हमारी ये पोस्ट आपको अच्छी लगे तो हमें कमेंट करके बताये। अधिक जानकारी के लिए https://shatotorial.blogspot.com follow कर लीजिये धन्यवाद। 

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post