Indirect Expenses Group in Tally | Indirect Expenses Group in Hindi


Indirect Expenses Group in Tally 

टैली में अलग-अलग नाम से दो ग्रुप है। और दोनो का मतलब एक ही है। (1) Indirect Expenses and (2) Expenses (Indirect). ये Group दो अलग-अलग नाम से है। पर इनका मतलब एक ही है। इन दोनो मे से कोई भी Group लिया जा सकता है। 

The Expenses Incurred in Business Are of Two Types (व्यवसाय में होने वाले खर्च दो प्रकार के होते हैं।)

  1. Direct Expenses (प्रत्यक्ष खर्च): 
  2. Indirect Expenses (अप्रत्यक्ष खर्च):

What is Indirect Expenses - Indirect Expenses Kya hai? 

वो खर्चे जो Business (व्यापार) को बेहतर ढंग से चलाने के लिए करने पडते है तो Indirect Expenses कहते है। जैसे- Staff Salary, Electric Bill, इस तरह के समस्त कर्चे है तो Indirect Expenses कहलाते है। 

Indirect expenses के अंतर्गत कौन-कौन से ग्रुप बनते है? 

  • Staff Salary: अगर आपके Business (व्यापार) में स्टॉफ की जरुरत है और आपने स्टॉफ रखा है तो उनको सैलरी देनी पडगी और स्टॉफ के द्वारा बिजनेस को बेहतर ढंग से चलाया जा सकता है। 

  • Staff Commission & Bonus: कभी-कभी आप Staff को Commission & Bonus देते है। Target को पुरा करने के लिए तो ये भी Indirect Expenses है। 

  • Telephone & Electricity Bill: कई बार आप दुकान है तो बिना बिजली के नही रह सकते है और गर्मीयो मे हवा खाने के लिए पंखे, AC की जरुरत पड़ सलती है तो ये भी बिजनेस का Indirect Expenses है। 

  • Tea & Snakes Expenses: चाय और नमकीन और जो खर्चा होता है वो भी Indirect Expenses है। 

  • Water Expenses: गर्मियो में या हमेसा पानी की जरुरत पडती है तो ये भी Indirect Expenses है। 

  • Accountant Salary: आपके बिजनेस में किसी को Accountant रखा है तो उसकी सैलरी देंगे तो ये Indirect Expenses है। 

  • Office Godown Rent: अगर आपका कही पर office, shop और Godown है। और आपने किराये पर लिया है उसके लिऐ आप Indirect Expenses के ग्रुप मे लेजर बनाये जाते है। 

  • Diesel & Petrol Expenses: अगर आपके बिजनेस में गाड़ी है माल ले जाने व माल लाने के लिए जरुरत पडता है तो उसके डीज़ल एवं पेट्रोल डलवाने होते तो वो Indirect Expenses है। 

  • Stationery & Printing: Pens, Pen Holders, Erasers, Pencils, And Sharpeners, Sticky Notes, Stapler And Staples, Paper Clips, Transparent Files ये सारी चीजे Stationary है। और Printing का मतलब है जो बिजनेस में Bill Book Print करवाते हो Promote के लिए छपवाते हो वो Print Expenses है और ये भी हमारे Indirect Expenses के तहत आते है। 

  • Traveling Expenses: मान लीजिए आपको बिजनेस को को बढ़ावा देने के लेए इधर-उधर टहलना पडता है तो वो आपका Indirect Expenses है। 

  • Advertisement Expenses: बिजनेस को और ज्यादा Promote करने के लिए अगर आप Advertisement करते है तो ये भी Indirect Expenses है। 

  • Vehicle Service Charge: आपके पास जो गाड़ी है माल ले जाने के लिए आपको Monthly Service करवानी पडती है तो वो भी बिजनेस का Indirect Expenses है। 

  • Computer & Printing Service: Computer लगा हुआ है और कभी आपको उसे Format करवाते है। और Printer लगा हुआ है उसमें आप Ink Refilling करवाते हो तो ये Indirect Expenses है। 

  • Shop Repairing Expenses: कभी दुकान में कुछ टुट-फुट हो जाती है जो उस पर खर्चा लगता है तो वह भी Indirect expenses है। 

  • All Other Expenses: इस सब के अलावा भी office मे होने वाले खर्चे है वो भी Indirect Expenses है। जैसे- Sweeper Salary और बहौत सारे खर्चे होते है वो भी Indirect Expenses की Category में आते है। 

Indirect Expenses Nature

Indirect expenses Group का Nature Expenses होता है।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post