Purchase Account Group in Tally

Purchase Account Group in Tally

हम इस भाग मे Purchase Group के बारे में जानेंगे। और इस Group को ज्यादा अच्छे से समझेंगे। तो
बस इतना कह सकते है कि जब भी हम Purchase के voucher में इंट्री करते है यानि माल खरिदते है तब Purchase Account Group का प्रयोग किया जाता है।
Purchase Account Group in Tally
लेकिन यहा पर इतना जरुर बताता चाहुंगा कि Purchase Account का Group एक ही होता पर इस Group में बनने वाले Ledger कई तरह के हो सकते जो Depend करता है इन बातो पर- 
  1. खरिदे गए माल पर GST लगता है या नही। 
  2. माल खुद के प्रदेश से खरिदा है या किसी दुसरे प्रदेश से। 
  3. माल Register Firm से खरिदा है या unregistered से। 
तो इस तरह की अलग-अलग condition हो स्कती है जिसके आधार पर ललग-अलग Purchase का Ledger बनाये जाते है।

Purchase Account में कौन-कौन से Ledger बनाये जाते है। 

यहा पर भी आप पर निर्भर करता है कि आप Account Only कर रहे है या Account with Inventory कर रहे है। 
Account Only और Account with Inventory क्या है तो आप निचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

Accounts with Inventory

अगर आप Account with Inventory maintain कर रहे है, तो कुच इस तरह के Ledger बनते है।
  1. Purchase GST
  2. Purchase Exempt
  3. Purchase IGST 
  4. Purchase Interstate Exempt 

अब Purchase कौन सी है। इनके Purchase के Ledger की इंट्री किस तरह की होती है ये पहले से बता चूका हू। 
ये चार अलग-अलग Ledger है पर इनका Group एक ही है। वो है Purchase account.

Account Only

अगर आप Account Only maintain कर रहे है तो वो Ledger कुछ इस तरह बनते है। 
  1. Purchase GST @ 00% 
  2. Purchase GST @ 5%
  3. Purchase GST @ 12%
  4. Purchase GST @ 18%
  5. Purchase GST @ 28% 
तो ये भी Purchase के 5 अलग-अलग Ledger है। और इनका Ledger एक ही है. वो होता है Purchase Account. 
Note- अब ये लेअर कैसे बनते है, कब बनाये जाते है। और किस तरह से इंट्री होती है तो हम आगे चलकर जरुर सीखेंगे। 

Nature of Purchase Account

इस Group का नेचर ना तो Liability है ना ही Assets है। इस Group का नेचर Expenses का होता है। कैसे-
मान लिजिए 1 लाख रुपये का माल लेकर आता हु किसी भी Festival पर बेचने के लिए। लेकिन मंदी की वजह से केवल 20000 रुपये का माल बिका और 80000 रुपये का माल रह गया। तो हम कह सकते 80000 रुपये का नुकसान हो गया जिसे दुसरी भाषा में 80000 रुपये का खर्चा भी कह सकते है। तो Purchase Account का Nature Expenses का होता है। क्यूंकि अगर कोई माल करिदता है अगर बिकता ही नही तो उसका एक तरह से नुकसान या खर्चा होता है। इसलिए Purchase खाता Group का Nature Expenses का होता है। 

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post