Alter Company in Tally in Hindi | Tally में कम्पनी में सुधार कैसे करें । Shatish Tutorial

Tally ERP 9 के इस Series के आज के अध्याय में हम आपको बतायेंगे। Tally के कम्पनी में सुधार कैसे करते हैं।

https://shatotorial.blogspot.com/
Alter Company in Tally 

Alter Company in Tally in Hindi

यदि आपने कोई कम्पनी बनाई है और कम्पनी बनाते समय जो Details दी थी। उसमें कुछ छूट गया था या उस Details में कुछ परिवर्तन करना है तो वह “Alter” की सहायता से किया जा सकता हैं। 


अभी हम Gateway of Tally पर है जिस कम्पनी को आप Alter करना चाहते है। पहले उसे Select Company की सहायता से open कर लें।

अब Alteration के लिए Company Info में जाना होगा। Company Info के लिए Alt + F3 एक साथ प्रेस करें।

Company Info की Window आ गई हैं। और यहा निचे आप Alter देख रहे हैं। और उसके लिए A Key प्रेस करें। 

alter

अब आप जो Company Select करके Open की थी वो यहा दिखाई पड़ रही हैं। 


* अब Enter प्रेस करें। 

अब कम्पनी Alteration Window आ गई हैं। यदि आप कुछ नया जोडना चाहे वो बदलाव करना हो तो वो कर सकते हैं। 

company alteration
company alteration

 * अब इसे Accept करने के लिए Ctrl + A की प्रेस करें। *

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post