How to Select Company in Tally in Hindi | Tally में Company को कैसे Select, Load करना | Shatish Tutorial

Tally के इस Series के आज के अध्याय में हम आपको बतायेंगे। Tally में Company को कैसे Select, Load करना। 

select company

How to Select Company in Tally 

टैली में कंपनी का चयन कैसे करें।

"Select Company का उपयोग Tally में बनी हुई किसी भी कम्पनी को open करने के लिए किया जाता हैं।" यहा हमने टैली ओपन कर लिया हैं। 

Gateway of Tally

Tally open करते ही दो स्थितिया हो सकती हैं। पहला List of Selected Companies में कोई कम्पनी पहले से open हो ऐसी स्थिती में हम किसी अन्य कम्पनी को खोलने के लिए F1 Key प्रेस करना होगी।

अब प्रेस करते ही List of Companies आ जाएगी। 

List of companies
List of companies


दुसरी स्थिती में
Company Info की Windows दिखाई पड़ेगी। यहा Select Company के लिए S या F1 Key प्रेस करना होगा।

company info


देखिए List of companies आ गई है अब आप जिस कम्पनी को खोलना चाहते हैं। Down Arrow से उस पर जाकर Enter प्रेस करें। 


List of companies


यदि आपने Tally में बहोत सारी Company बना रखी है तो Company के नाम का पहला अक्षर टाइप करें। 

List of companies find name


ऐसा करते ही उस अक्षर से सुरु होने वाली Company Highlight हो जाएंगी। इके बाद Up or Down Arrow key से उस पर जा करके Enter प्रेस करें। 

ऐसा करते ही Company खुल जाएगी। एक Company Open होने के बाद यदि आप दुसरी Company भी Open करना चाहते है तो F1 key प्रेस करें।  

double company open


Gateway of tally पर दो Company आ गई हैं। जिसमे से एक Company Bold अक्षर में दिखाई दे रही है। यदि आप कोई भी काम करेंगे। तो वो इस कम्पनी में होगा। 

अगर आप दुसरी Company में काम करना चाहते है तो जिस Company में काम करना है Mouse से उस पर Click करें। या Company बदलने (Change Company) के लिए F3 प्रेस करें। 

change company

यहा से दुसरी Company Select करके Enter प्रेस कर दें। 

Change current company

अगले Post में हम आपको बतायेंगे कि टैली में Shut Company Shut Company का उपयोग करना।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post