Goods Purchase for Cash Journal Entry | Transactions in Journal | Shatish Tutorial

माल खरीदा Goods Purchased 5000/-

https://shatotorial.blogspot.com/2020/12/goods-purchase-for-cash-journal-entry-in-hindi.html
Goods Purchase for Cash Journal Entry

अब यहा पर हम एक बात बता दे जब केवल माल खरिदा या माल बेचा लिखा हो तो इसका अर्थ है। माल नगद खरिदा गया या नगद बेचा गया है। यानी यहा पर 5000 रुपये का माल खरीदा गया हैं।

प्रभावित होने वाले खाते।

अब यहा पर सबसे पहले Purchase किया गया है तो एक Account जो प्रभावित होगा वो Purchase Account होगा। चूकि Cash में खरीदी कि गयी है तो दुसरा हो जाएगा Cash Account.

प्रभावित होने वाले खातों के नियम 

अब किसको Credit करना है किसको Debit करना उसके लिए हम Nominal A/c और Real A/c का नियम लगायेंगे।

नाममात्र के खाते (Nominal account)

व्यय एवं हानियो को डेबिट करो तथा आय एवं लाभों को क्रेडिट करो.
Debit the expenses & losses & credit the income & gains. 

वास्तवि खाते (Real Accounts)

जो वस्तु व्यापार में आये उसे डेबिट करो तथा जो वस्तु व्यापार से जाए उसे क्रेडिट करो. 
Debit what comes in & Credit what goes out. 

Particular Debit Credit
By Purchase a/c 5000.00
To Cash 5000.00

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post