राम से माल खरीदा – Purchased goods from Ram – 10000/-
यहा पर हम एक बात बता दे कि जब लेन-देन (transaction) में यह नही दिया रहता की माल नगद बेचा गया है या उधार. जैसा कि प्रश्न (question) में दिया गया है। राम से माल खरीदा. अब नगद खरिदा या उधार ऐसा जब न लिखा हो परंतु व्यक्ति का नाम दिया हैं। जैसे- राम. ये नाम दिया है तो इसक अर्थ यह होगा की माल उधार बेचा गया है या खरीदा गया हैं
- चूकि यहा पर माल खरिदा है तो ये एक तो हो गया Purchase Account और दुसरा जो खाता है। वो राम का खाता है।
- अब Purchase Account आयेगा Nominal Account में अब Nominal Account में इसलिए आयेगा। क्योकि हमने पहले खाते के प्राकार में सीखा था कि ये वो खाते होते है। जिनका सम्बंध किसी लाभ या हानि यानी आय व व्यय से होता हैं।
- जब हमने माल खरिदा इसका मतलब खर्चा हुआ। इसलिए यहा आयेगा Nominal Account में और राम का जो खाता है। वो तो व्यक्ति से सम्भंधित हो गया तो वो आयेगा Personal Account में।
प्रभावित होने वाले खातों के नियम
- नाममात्र के खाते (Nominal account)
व्यय एवं हानियो को डेबिट करो तथा आय एवं लाभों को क्रेडिट करो. (Debit the expenses & loses & credit the income & gains)
- व्यक्तिगत खाते (Personal Account)
पाने वाले को डेबिट करो तथा देने वाले को क्रेडिट करो. (Debit the receiver & credit the giver)
Particular | Debit | Credit |
---|---|---|
By Purchase a/c | 10000.00 | |
To Ram | 10000.00 |