How to use keyboard? - कीबोर्ड का उपयोग कैसे करें?
Keyboard एक मुख्य इनपुट उपकरण है। जिसमें अनेक किज होती है इन्ही किज को दबाकर कम्प्यूटर में डाटा जाता हैं। Keyboard की Keys Typewriter की keys की तरह होती है। Desktop Computer के मुकाबले में Laptop Computer में Keys कम होती है।
Right Side में ये जो किज देख रहे है ये आपको लैपटॉप में नहीं मिलेंगी। डेस्कटॉप में किबोर्ड अलग दिखाई पडता है। जबकि लैपटॉप में यह उसके साथ ही होता है।
दिखने में किबोर्ड कई तरह के हो सकते है किंतु इनका मुलभुत कार्य एक जैसा ही होता है। किबोर्ड का मुख्य भाग अक्षर तथा अंको यानि Alphabets or number से बना होता है। इसमें कुछ विशिश्ट किज भी होती है जैसे- Tab, Caps Lock, Shift, Control, Enter इत्यादि।
जो आपके काम को आसान बनाती है। आईये अब इन किज का उपयोग सिखते हैं।
- Esc: Esc Key आपके किबोर्ड पर left side में सबसे उपर पहली बटन होती है। इसका उपयोग प्रायः किसी टास्क को कैंसिल करने के लिए किया जाता है।
Example:
- मान लिजिए आपने स्टार्ट मेंयू खोला हुआ है पर इसमें से आपको कोई प्रोग्राम नही चाहिए और आप इसे कैंसिल करना चाहते है तो उसके लिए आप अपने किबोर्ड पर esc key को प्रेस कर दें। और ये चला जाएगा। या
- गलती से right click हो गया है up op menu सामने आ गया है और आप इसे कैंसिल करना चाहते है तो आप esc key को प्रेस कर दिजिए। और ये पॉपअप मेंयू चला जाएगा।