Design Border in Word in Hindi | Table Design in Word 2016 in Hindi

एम एस वर्ड 2016 के इस अध्याय में Design Table के अंतर्गत आज आप Borders Block के Option का उपयोग करना। 

https://www.shatishtutorial.com/2021/07/design-border-in-word-in-hindi.html
Design Border in Word

यदि आपने कोई टेबल बना रखी है और आप चाहते हैं कि आपका प्रेजेंटेशन दिखने में सुंदर हो तो आप उसकी बॉर्डर स्टाइल अपनी आवश्यकता अनुसार बदल सकते हैं, बॉर्डर का कलर, Line Weight बदल सकते हैं, टेबल में अलग-अलग तरह की बॉर्डर भी दे सकते हैं और हटा भी सकते हैं, आइये देखते है कैसे?

Border Style

  • अगर आप बॉर्डर स्टाइल चेंज करना चाहते है तो Border Style Option में जाएँ। 

  • यहा से आप जिस स्टाइल में बॉर्डर चुनना चाहते है, वो चुन सकते हैं, स्टाइल Select करने पर आपको माउस ब्रश के रुप में नजर आएगा।

अब जिस भी कॉलम या रो पर आप माउस ड्रैग करेगें। बॉर्डर उस स्टाइल में बन चाएगी। ये देखिए यहा पर बॉर्डर आ गई हैं। जहा जहा पर माउस ड्रैग करेंगे। वहा-वहा पर ये बॉर्डर बनती जाएंगी। 


अगर आप बॉर्डर की Width बढाना या घटाना चाहते हैं, तो उसके लिए Border में Line Weight ऑप्शन पर जाए। 

  • यहा से आप बॉर्डर्र की Width घटा या बढा सकते हैं। जैसे हमने 4.5 pt. को लिया।
  • अब जब हम माउस ड्रग करेंगे। तो बॉर्डर मोटी हो गई हैं। 
  • इस ऑप्शन को बंद करने के लिए Esc Keys Press करें। 

Border Sampler

अगर आपको स्क्रिन पर से आपको कोई बॉर्डर पिक करना हो तो उसके लिए बॉर्डर Style में Border Sampler Option मिलता हैं।

इस पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रिन पर जो भी टेबल है या कुछ भी अगर है उसमें बॉर्डर है और same border चाहिए आप वहा जाकर यानी उस बॉर्डर पर जा करके क्लिक करें। 

Border Sampler

ये उस बॉर्डर को पिक कर लेगा। अब आप जहा पर भी चाहे माउस को ड्रग करेंगे। वहा वैसी कि वैसी बॉर्डर बनती जाएगी। 

Pen Color

यदि बॉर्डर में आपको अपने हिसाब से कोई कलर देना हो तो उसके लिए Pen Color option में जाए।

pen color

जो भी कलर बॉर्डर पर देना हो उसे सेलेक्ट करें। अब वापस माउस ब्रश के रुप में दिखाई देगा। इसे जिस भी रो या कॉलम पर ड्रग करेंगे। उस रो या कॉलम की बॉर्डर का कलर चेंज हो जाएगा। 

Line Style

यदि लाइन की स्टाइल चेंज करना हो तो आप Line Style ऑप्शन में जाए। 

pen color

यहा पर अलग अलग तरह की लाइन स्टाइल दी हुई है। इसमें से आप कोई सा भी लाइन स्टाइल चुन सकते हैं। उस पर क्लिक करने पर ये माउस ब्रश की स्टाइल में आ गया हैं। 

अब आप इसे जिस भी रो या कॉलम पर ड्रग करेंगे। उस रो या कॉलम की लाइन स्टाइल चेंज हो जाएगी। 

Border Removing

यदि आप बॉर्डर को हटाना चाहते है, या टेबल में सिर्फ Outline देना चाहते है, तो ये सब आप Table Style में जाकर कर सकते हैं।

बॉर्डर ऑप्शन को समझने के लिए हम पहले हमारी टेबल को पुरानी वाली स्थिति में ले आते हैं। 

Borders 

अब हम इस Table को Select कर लेते है और बॉर्डर ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। 

इसमे अलग - अलग ऑप्शन दिये हुए है, हम जिस भी ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। वो Preview में हमको नजर आएगा। जो भी लाइन स्टाइल हमने चुनी है, हमारी बॉर्डर की लाइन स्टाइल में आएगी। 

अब यहा पर आप देख सकते है, Bottom Border, Top Border, Left Border ये सब अलग अलग हैं।

इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि किसी भी Document में Table Style, Color of Border और Line Width का उपयोग कैसे करते हैं। इसके पहले वाली पोस्ट में जाना था किसी भी Document में Convert Text To Table का प्रयोग करते है।

अगर हमारी ये पोस्ट पसंद आये तो इसे Comment करें, और अन्य लोगो के साथ इसे Share करें और Tally Prime की नई - नई जानकारी के लिए हमारे Facebook PageTelegram को  Like 👍 करें।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post