Layout Tab में Cell Size का प्रयोग कैसे करें? । Cell Size in Word Table in Hindi

MS Word के इस अध्याय में Table Tools के तरह Layout Tab में आज आप सीखेंगे। Cell Size Block के ऑप्शन का उपयोग करना।

https://www.shatishtutorial.com/2021/08/resize-rows-columns-or-cells.html
Resize rows, columns, or cells

यदि आप MS Word में किसी Table पर कार्य कर रहे हैं। किसी Table की Row और Column की Size Change करना चाहते हैं, या फिर आपने कोई बड़ी Table तैयार कर ली है और उसे Subject Wise अलग - अलग छोटी - छोटी Tables में बॉटना चाहते हैं, तो ये सब कैसे कर सकते हैं। वो हम आपको बता रहे हैं।

Resize Rows, Columns, or Cells

  • अब यदि आपको Row or Column की Height व Width बढानी या घटानी हो तो उस Row में क्लिक करें। और 
  • Layout Tab के Cell Size ब्लॉक में जाकर यहा से आप इन Arrow की मदद से चोड़ाई बढा या घटा सकते हैं।

Cell size1

  • Row और Column की हाइट बढाने का एक तरिका और है जिस Row और Column की हाइट बढाना हो उस Column की लाइन पर क्लिक करके drag करें। और 
Cell Size2

  • जितनी भी Height व Width चाहिए अपनी आवश्यकतानुसार आप उतनी Width बढा या घटा सकते हैं।

Make multiple Columns or Rows the Same Size

  • अब यहा देख रहे है किसी रो की हाइट कम है, किसी की ज्यादा है तो इन्हे एक समान करने के लिए Distribute rows पर क्लिक करें। 

Distribute rows 

  • अब सभी रो की हाइट एक जैसी हो गई हैं। 
  • जिस तरह हमने रो की हाइट बढाना या कम करना बताया उसी तरह आप कॉलम्स की चौडाई भी बढा या कम कर सकते हैं।
Distribute Column

जिस कॉलम की चौडाई चेंज करना हो उसमें क्लिक करें। और फिर  Layout Tab के Cell Size Block में जाकर यहा से Arrow के व्दारा Width  को बढा या घटा सकते हैं।

AutoFit Table in Word - Word में AutoFit Table

AutoFit
  • Cell size Block में लास्ट ऑप्शन AutoFit है। 
  • इस पर क्लिक करने पर AutoFit Contents, AutoFit Window or Fixed Column Width ये ऑप्शन मिलते हैं। जिन्हे हम Insert Table वाली पोस्ट में बता चुके हैं।

इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि किसी भी Document में Table Tools के तहत Layout Tab में Cell Size Block के ऑप्शन का उपयोग करना।

अगर हमारी ये पोस्ट पसंद आये तो इसे Comment करें, और अन्य लोगो के साथ इसे Share करें और MS Word की नई - नई जानकारी के लिए हमारे Facebook PageTelegram को  Like 👍 करें।

    Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

    Previous Post Next Post