Contra Entry In Tally Prime In Hindi – टैली में Contra Entry कैसे करे?

Contra Entry In Tally Prime

Introduction to Contra Voucher - कॉन्ट्रा वाउचर का परिचय

यहा हम एक बात बता दे कि जब भी Bank Account और Cash Account दोनो एक साथ आयेंगे। या मान लिजिए हमारे दो बैंको में Account है और हम एक Bank से दुसरी Bank के बिच कुछ Transaction करते है। तो वह Transactions Entry भी Contra Voucher (F4) में ही आएगी।

  • प्रश्न: बैंक में खाता खोला तथा नगद जमा किये 10000रु.

  • SBI Bank का Ledger सेलेक्ट करने के बाद के Debit Amount के बाद जैसे ही हम Enter Press करेंगे तो यहा पर Bank Allocation for: Bank a/c आ जाएगा।

  • अब यहा पर बैंक को Cash कहा से प्राप्त हो रहा है। Nisar Traders जो हमारी कम्पनी है चूंकि हम खाता खोल रहे है और हम पैसे जमा कर रहे है, तो जो हमारी कम्पनी है उसका नाम यहा आ जाएगा।

  • Transaction Type में जैसे आप पहुचेंगे List of Transaction Type आ जाएगी। अब यहा पर जिस भी तरह का ट्रंजक्शन है, वो आप यहा से चुन सकते है। हमारा चूंकि Cash है इसलिए हम Cash चुनेंगे। परंतु ये Transaction किसी और माध्यम से हमसे होता है तो उसकी Details यहा भरी जाएगी।

Contra Voucher Creation

  • 3000 रुपये बैंक से ATM व्दारा नगद निकाले।

सबसे पहले हमे देखना होता है कि ये किस Voucher में Entry होगी चूंकि ये Cash Account और Bank Account है दोनो एक साथ है एसलिए Contra Voucher मे ही इसकी Entry होगी। 

  • रुपये डालने के बाद एंटर प्रेस करें। 
  • चूंकि ये रुपये नगद लिया है तो यहां पर बैंक Allocation for: Bank Account में ये Details भरनी होगी।

  • Transaction Type: यहा पर आपने जिस भी तरह पैसा कि निकासी हुआ है वो Type चुनना होता है। चूंकि हमारा Transaction ATM से हुआ है। इसलिए हम ATM को चुनेगे। 



Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post