What is Notepad in Hindi - नोटपैड क्या हैं?
नोटपैड क्या हैं? |
नोटपैड एक नार्मल और साधारण सॉफ्टवेयर हैं | यह माइक्रोसॉफ्ट विंडो के सभी वर्शन में मौजूद है. इसमें हम सिंपल तरह के लिखने का काम कर सकते है. इसे सिंपल टेक्स्ट एडिटर कहते है. इसमें प्लान टेक्स्ट लिखा जाता है. Notepad में तैयार टेक्स्ट फाइल को '.txt' extension के साथ सेव किया जाता है.
Notepad को कैसे खोलते हैं?
इसे खोलना बहुत ही आसान है, यहाँ मै आपको कई तरह से खोलने का ऑप्शन बताऊंगा।1. अगर आप विंडोज 7 इस्तेमाल कर रहे है.
- अपने कंप्यूटर में स्टार्ट बटन पर क्लिक करें, फिर All Programs पर क्लिक करें।
- फिर Accessories पर क्लिक करें और यहाँ Notepad पर क्लिक करें।
2. अगर आप विंडोज 10 इस्तेमाल कर रहे है.
- अपने कंप्यूटर में स्टार्ट बटन पर क्लिक करें, फिर All Apps पर क्लिक करें।
- फिर Windows Accessories पर क्लिक करें और यहाँ Notepad पर क्लिक करें।
3. अगर आप विंडोज 7 और 10 में से कोई भी ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल कर रहे हैं.
- सबसे पहले "Windows key + R" key प्रेस करे.
- इस शॉर्टकट को दबाने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार की विंडोज खुल आएगी।
Run Commend
- उसमे Notepad लिखे और एंटर कीजिये।
- नोटपैड अब आपके सामने खुल जायेगा,
MS Paint |
1. MS Paint Button
MS Paint Button MS Paint का एक प्रमुख भाग हैं. इस बटन में पेंट वाली फाइल के लिए कई विकल्प दिए होते है. इन टूल्स की मदत से MS Paint में बनने वाले डाक्यूमेंट्स को सेव, ओपन अदि कार्य है.
2. Quick Access Toolbar
Quick Access Toolbar MS Paint का एक विशेष भाग है. यह टूलबार Title Bar में होता है. इसे हम शॉर्टकट की तरह उपयोग में लेते है.
3. Title Bar
Title bar के दांये कोने में तीन बटन होते है. इन तीन बटन में पहला बटन होता है
- Minimize: जिस पर क्लिक करने से Open Program Task Bar में आ जाता है.
- Restore Down/ Maximize: दूसरा बटन होता है. यह बटन विंडो की width को कम या ज्यादा करने का कार्य करता है. और तीसरा बटन है
- Close: जो प्रोग्राम को बंद करने का कार्य करता है.