Original usage of Notepad? नोटपैड के मूल उपयोग Part-2


Notepad के 5 Basic Uses

Notepad के 5 Basic Uses
Notepad के 5 Basic Uses

1. Notepad As a Digital Diary

 Notepad Digital Diary के रूप में एक सस्ता और सरल टूल है. Notepad में लिखा गया Text बिल्कुल साधारण होता है. हम इसमें किसी भी प्रकार की Formatting नही कर सकते है. इसलिए इसे Note लेने के लिए उपयोग में किया जा सकता है.

2. To Learn Basic Task of Computer

Computer के Basic Task सीखने के लिए Notepad एक बेहतरीन टूल है.  क्योंकि इसका उपयोग करने से हमें Computer के advance software पर कार्य करना सीखने में आसानी होती है. इसके द्वारा आप File Save करना, File Open करना, File Edit करना, उनका Print लेना आदि Basic Task सीख सकते है.

3. To View and Edit Text Files

यदि आपके पास कोई Text file है तो आप उसे Notepad की सहायता से आसानी से open कर सकते है. और आप उसमें कोई बदलाव करना चाहते है तो भी आप Notepad से कर सकते है.

4. To Create Web pages

हम आपसे कहें कि आप जिस पाठ को पढ रहे है वह भी Notepad पर ही लिखा गया है.  तो क्या आप विश्वास करंगे? आप सोच रहे होंगे कि मजाक कर रहे है. लेकिन, हम आपको बतादे कि यह 100 प्रतिशत सच है. आज भी लगभग Webpages इसी टूल की सहायता से create किये जाते है. आप चाहे तो हाथ आजमा सकते है. Notepad पर आप किसी भी प्रकार के Webpages create कर सकते है.

5. To Write Scripts

Notepad का उपयोग हम Scripts लिखने में भी करतें है. आप Notepad पर PHP, JavaScript, Java Query, Java, C, C++ आदि भाषाओं की Scripts तथा Programming कर सकते है.

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post