Notepad की File Menu में निम्न विकल्प होते हैं.
1. New
New कमांड का उपयोग Notepad में नया Document बनाने के लिए किया जाता है. Keyboard
Shortcut CTRL + N है.
2. Open
Open कमांडका उपयोग Notepad में पहले से Save Document को Open करने लिए किया जाता हैं. Keyboard
Shortcut CTRL+ O है.
3. Save
Save कमांड का उपयोग Notepad
में बनाये गए Document को Save करने केि एिकया जाता है.
4. Save As
Save as Command का उपयोग नोटपैड में पहले से सेव डॉक्यूमेंट को किसी अन्य नाम से सेव करने के लिए किया जाता है. और Save As के द्वारा saved फाइल का File Type और Encoding आदि में परिवर्तन किया जाता है.
5. Page Setup
Page Setup Command उपयोग Notepad में Page दस आकार को बदलने के लिए किया जाता है. इस कमांड के द्वारा Page का Size, Orientation, Margin आदि को सेट किया जाता हैं.
6. Print
Print command का उपयोग नोटपैड में बनाये डॉक्यूमेंट को प्रिंट लेने के लिए किया जाता हैं. कीबोर्ड शॉर्टकट Ctrl+P हैं.
7. Exit
Exit कमांड का उपयोग नोटपैड को बंद करने के लिए किया जाता हैं. कीबोर्ड शॉर्टकट Alt+F4 हैं.