Full info of Format menu? Format मेन्यू की पूरी जानकारी फाइल मैन्यू? Part- 7

Notepad की Format Menu में निम्न विकल्प होते हैं.


1. Word Wrap

यह एक खास और बेहद उपयोगी कमांड है. Notepad में Text को बिना Scrolling के देखने के लिए Word Wrap का उपयोग किया जाता है. यदि आपका Document Left Side में अधिक जा रहा है. तो आप Word Wrap का उपयोग करके सारे Text को एक ही बार में देख सकते है. Word Wrap करने से Text नीचे आ जाता है. इसलिए हम उसे बिना Scrolling के देख पाते है.

2. Font

Font कमांड का उपयोग डॉक्युमेंट की Font Style बदलने के लिए किया जाता है. इसके द्वारा आप Font Size, Font Color, Font Name आदि अपनी पसंद के अनुसार बदल सकते है.



Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post