What is TDS - TDS Kya hai । ShatisTutorial

हैलो दोस्तो आपका स्वागत है मेरे ShatishTutorial.com में अगर हमारे blog को Follow नही किया है तो अभी Follow कर लिजिए जिससे नई-नई जानकारी मिलती रहे।
TDS क्या होता है?

What is TDS - TDS Kya hai. 

TDS की Full Form है Tax Deducted at Source और सरल भाषा मे इसका मतलब हैं। Income Tax Department द्वारा बनाया गया Tax Deduct करने का ऐसा नियम जिसमें तुरंत उसी समय Tax काट लिया जाता है। जिस समय किसी व्यक्ति कि कोई Income होती है। 

यानी आपकी किसी भी तरह की Income होती है जो Income Tax Act में आती हैं। उसका Tax आज ही काट लिया जाएगा उसके लिए कल का इंतेजार नही किया जाएगा।

TDS कौन सी Income पर काटा जाता हैं?

वैसे तो बहौत सी Income होती है जिन पर TDS काटा जाता है और सभी के अलग-अलग act या नियम है जिसमें कुछ सामान्य income है जिन पर TDS कटता है।

SN
Particular
Amount
Tax Rate
1
Interest
10000
10%

अगर किसी व्यक्ति कि सलाना इनकम ब्याज से सलाना इनकम 1000रु से ज्यादा होती है तो इस पर 10% TDS काटा जाता है।


2
Commission
5000%
5%

किसी व्यक्ति की Commission से सलाना इनकम 5000रु से ज्यादा होती है तो TDS 5% काटा जाता हैं।


3
Rent from Plan & Machine
180000
2%

अगर किसी व्यक्ति कि सलाना इनकम 1,80,000रु से ज्यादा हो रहि है तो 2% TDS काटा जाता है।


4
Rent from Land & Building
180000
10%

Shop Rent किराये से किसी व्यक्ति की इनकम सलाना 180000रु से ज्यादा होती है तो 10% TDS काटा जाता है।



  • इसी तरह अलग-अलग इनकम पर अलग-अलग TDS काटे जाते है। 

How is TDS deducted - TDS कैसे काटा जाता हैं?

  • किसी व्यक्ति की वार्षिक आय (Annual income) 1,00,000 रुपये से ज्यादा होती है तो 10% TDS काटा जाता है।
  • तो मान लिजिए किसी व्यक्ति का बैंक मे पैसा पढा है या बैंक मे FD (Fixed Deposit) करायी हुयी है या कोई किसी तरह का Investment किया हुआ है। जिससे उस व्यक्ति को ब्याज मिला 12,000 रुपये। 
  • अब यह होता है कि उस व्यक्ति को 12,000 पुरे प्राप्त नहीं होते उसमे से 10% TDS कट जाता है जो बैंक काटता है यह यानि आपका ब्याज 12,000 रुपये प्राप्त होना था वो 10% कम होने के बाद 10,800 रुपये ही प्राप्त होगा और 1,200 रुपये बैंक ने काटे थे।
  • अब ये बैंक की जिम्मेदारी है ये 1200 रुपये उस व्यक्ति के नाम से सरकार को जमा करें। जिस व्यक्ति का TDS काटा गया है।

Why is TDS deducted - TDS क्यों काटा जाता है?

ताकि सरकार को समय-समय पर income पर होने वाला Tax मिलता रहे और टैक्स चोरी से बचा जा सकें।

Is TDS refundable - क्या TDS Refundable है?

  • ये Refundable होता है यदि किसी व्यक्ति का TDS काटा गया है तो वो सरकार से वापस प्राप्त कर सकता है। अगर उसकी सालाना इनकम मे टैक्स liability नही बनती है। 

जैसे- मान लिजिए आपका पुरे साल 7,000 रुपये TDS कटा और आपकी Total income की वजह से 5,000 रुपये टैक्स liability बनती है, तो आपको 5000 रुपये टैक्स भरने की जरुरत नही।

वो TDS मे से 2000 रुपये TDS मे से कट जाता है और अगर अब भी अपका TDS Amount बच रहा है। तो आपको बैंक अकाउंट में वापस मिल जाता है और नहीं बच रह है तो नहीं मिलता है।


Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post