What is Liability|दायित्व क्या है?
Liabilities (दायित्व) क्या है? |
Liabilities (दायित्व)
वह धन जो व्यवसाय है दूसरो को देना है, दायित्व कहलाता हैं। जैसै- लेनदार, देयविल (Payable), ऋण (Loan) आदि । इस प्रकार दायित्व देयताएं है, जो लेनदारों को भविष्य में देय हैं।"दूसरे शब्दों में, ये ऐसी वितीय देनदारियों है जिनमें स्वामी का कोष सम्मिलित नहीं होता हैं।
Current Liabilities (चालू दायित्व)
ऐसे दायित्व जिनका भुगतान अल्प अवधि (एक बर्ष के अन्दर) में होता है । जैसे- अधिविलर्व, व्यापारिक लेनदार, देयविपत्र, अदत्त व्यय आदि।Fixed Liabilities (स्थायी दायित्व)
ऐसे दायित्व जिनका भुगतान लम्बी अवधि के बाद किया जाना हो। जैसै- पूँजी (Capital), दीर्घकालीन ऋण (Long term loan).Internal Liabilities (आन्तरिक दायित्व)
आन्तस्कि दायित्व वे है जो स्वामीकोष (Owner's fund) में सम्मिलित होते है। यह अंशधारियों (Shareholders) को देय (payable) होता हैं। जैसै- पूँजी, संचय (Accumulation), लाभ हानि (Cr) आदि।
External Liabilities(बाह्य दायित्व )
बाह्य दायित्व वे है जो बाह्य (External) की देय होता हैं । ये उपक्रम में सम्बंधित अंशधारी या स्वामी नहीं होते है। जैसे- दीर्घ व अल्पकालीन ऋण, लेनदार, देयविल, अदत्तव्यय, अधिविकर्ष, आदि।