Bank Account|Group in Tally ERP|टैली ईआरपी में बैंक खाता समूह

Bank Account Group in Tally ERP9- टैली ईआरपी में बैंक खाता समूह

shatotorial.blogspot.com

One by One हम Tally में जितने भी ग्रुप होते है। उन सब का Concept Clear करेंगे। और साथ ये भी जानेंगे कि किस Group का क्या Nature होता है और बाद में सभी ग़्रुप की Entry के बारे में सिखेंगे। 

Bank Account-बैंक खाता

Bank Account दो तरह के होते है। 

  1. Bank Saving Account (बैंक सेविंग अकाउंट)
  2. Bank Current Account (बैंक चालू खाता)

अब इन दो के अलावा भी बैंक के दुसरे Account हो सकते हैं। जैसे
  • Bank FD Account
  • Bank RD Account 
  • Bank OD Account 
  • Bank OCC Account
  • Bank Loan Account
लेकिन ये बैंक Account नही होते है। 

Bank Account का अर्थ होता।

“एसा खाता जिसमे हम पैसा जमा करवाते है और जरुरत पडने पर निकलवाते है। जिसमे हम कभी भी लेन-देन कर सकते है” 

Savings Account and Current Account में क्या अंतर है। 

  • Saving Account: Saving Account किसी Individual Person यानि किसी व्यक्ति के नाम पर होता है। मान लिजिए आप किसी कम्पनी का Accounting का वर्क करते है और उसका Proprietor (मालिक) का नाम है। Sujeet तो Saving Account जो है उसंके Personal नाम से होगा Sujeet के नाम होता है। 
  • Current Account: Current Account फर्म के नाम पर होता है जिस कम्पनी का काम कर रहे है। मान लिजिए उस कम्पनी का नाम है। Sujeet Trading Company तो Current Account भी Sujeet Trading Company के नाम से होगा। 
  • Saving Account: Saving Account में पैसा जमा करवाने की एक limit होती है। बचत से ज्यादा पैसा जमा करवाने पर income tax का Notice आ सकता है। 
  • Current Account: लेकिन Current Account में आप कितना भी पैसा बैंक में जमा करवा सकते है। अपने Business Transition के According यानि आपके बिजनेस में ज्यादा पैसा आता है तो आप ज्यादा जमा करवा सकते है, और कम आता है तो कम करवा सकते है। 
  • Saving Account: Saving Account पर हमे ब्याज मिलता है। पर
  • Current Account: Current Account में जो भी पैसे जमा होते है तो उन पर ब्याज नही मिलता। 
  • Saving Account: Saving Account में बैंक के व्दारा पासबुक दी जाती है। और 
  • Current Account: current Account में बैंक पासबुक के स्थान पर Bank Statement दिया जाता है। 
तो ये फर्क होता है। Saving Account और Current account

Bank Account Group में कौन-कौन से Ledger बनेंगे। 

किसी भी बैंक Saving Account हो या Current Account उसका लेजर हमेसा Bank Account के Group में बनाया जाता है चाहे वो HDFC Bank, Axis Bank, IDBI Bank या कोई भी दुसरी बैंक हो। मान लिजिए किसी का HDFC Bank में Saving Account है तो Ledger बनाना चाहिए HDFC Bank Saving Account. और HDFC Bank में Current Account है तो Ledger बनना चाहिये HDFC Bank Current Account. और दोनो का Group होगा Bank Account और Ledger बनाते वक्त Additional Details जो पुछता है। 
जैसे- Account Number, IFCA Code, Bank Name, Bank Address तो ये भी आपको जरुर डाल देना चाहिए। 
अब बैंक के अलावा Co-Society भी होती है। जैसे- Adars co-operative society, Sanjeevani Co-Society. अगर यहा पर भी अपका Saving Account है तो उसका Ledger Bank के Group में बनता है। 
बाकि के जो बैंक के दुसरे Account जैसे- RD A/C, FD A/C, OCC A/C and LOAN A/C इनका Ledger कौन से ग़्रुप में बनता है वो आगे सिखेंगे। 
यह भी पढे: Indirect Expenses Group in Tally

Nature of the Group

आपका चाहे किसी भी बैंक में a/c हो वो चाहे saving a/c या current a/c हो अगर उसमे पैसा जमा करवाते है तो वो पैसा हमारा है। हमारी सम्पत्ती है उन पैसो पर हमारा अधिकार है इसलिए बैंक a/c का nature होता है वो Assets का Nature होता है वो Balance Sheet के Assets की side में bank A/c के Group में show होता है। 
तो हमे उम्मीद है आप लोगो को अच्छे से समझ आ गया होगा की bank a/c के Group में कौन से ledger बनते है। 


दोस्तों हमे आशा है कि आप को समझ आ गया होगा और समझ नही आया हो तो FacebookInstagramTwitterPinterest और Telegram पर  comment करके पूछ सकते है। 

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post