Email Kya Hai in Hindi - ईमेल क्या है इन हिंदी?
क्या आपसे किसी ने आपका ईमेल Address या ईमेल पता पुछा है और आप सोचते रह गये कि ईमेल क्या होता है। ईमेल Address क्या होता है? तो ये article आपके लिए है? और इस article में देखेंगे ईमेल क्या है? ईमेल की क्या आवश्यकता है? और ईमेल address क्या होता है
What is Email? - ईमेल क्या है?
Electronic Mail को संक्षिप्त में या Sort में Email कहते है। कोई भी पत्र इलेक्ट्रानिक माध्यम से भेजा गया हो उसे ईमेल कहा जाता है।
आप पत्र भेजने की विधी से आप परिचित तो होंगे ही। पहले आप कोई लिफाफा या टिकट वाला पत्र लिजिए फिर उसे जाकर डाक खाने में डालिये फिर डाक विभाग उसे अपने पते पर पहुचा देगा।लेकिन इसमे टिकट का खर्चा, समय की बर्बादी, और पत्र खोने का डर हमेसा बना रहता है। लेकिन ईमेल में ना तो टिकट का खर्चा, ना डाकखाने की जरुरत, और नाही पत्र खोने का डर आप कुछ ही पलो में दुनिया में कही भी तुरंत ईमेल भेज सकते है। अगर आपको किसी ने ईमेल भेजा है। तो आप कुछ ही समय में प्राप्त भी कर सकते है। और ईमेल की सेवाये बिल्कुल मुफ्त होती है।
Why e-mail? ईमेल की क्या आवश्यकता है?
आजकल हर जगह ईमेल पता माँगा जाता है। अगर आप कीसी बैंक में खाता खोलाना चाहते है। या मोबाइल का नया कनेकशन लेना है। या ट्रेन, प्लेन की टिकट लेना चाहते है। स्कूल कालेज में प्रवेश लेना चाहते है। या फिर दोस्तों व परिवार से सम्पर्क बनाये रखना चाहते है। तो ईमेल पता काफी उपयोग में आता है।
Why e-mail? |
Free Email Services - मुफ्त ईमेल सेवाएँ
कई तरह की मुफ्त ईमेल सेवाए उपल्बध है।ऐसी और भी ईमेल सेवाए है जो फ्री है. इसके नाम इस प्रकार है।
जैसे- Rediffmail, iCloud, Mail, GMX, Yandex, Mail, Lycos, ProtonMail, Tutanota, Zoho Mail
What is Email Address – ईमेल एड्रेस क्या है?
ईमेल Address के तीन हिस्से होते है। एक उदाहरण है।
• ABC- यहा ABC यूजर नेम है। • @ - फिर है @ “एट चिह्न “है।
• xyz.com- इसका पतलब जो यूजर abc है वो xyz पर स्थित है।