Suspense Account Group in Tally - सन्देही खाता
Suspense Account |
Suspense Account Definition - सस्पेंस अकाउंट क्या है
"Suspense का मतलब होता है। जिनके बारे में ज्यादा पता नही है उसे Suspense कहते है।"
Suspense Account Group का Mostly use होता है। जब हम बैंक Statement की Entry करते है। जब हम बैंक Statement की Entry करते है तब कई ऐसी entry आती है। जिसका पैसा हमे पता नही चलता कि कहा से आया है। या ये पैसा किसको दिया है। क्यूकि बहुत से ऐसे बैंक Statement होते है। जिसमें साफ तौर पर ये नही लिखा होता कि ये रुपये कहा से आया है। ये रुपये किसको दिये है। ये लिखा हुआ नही होता है। तो काफी समय बाद जो Proprietor (मालिक) है। जिसका Account में पैसा आया है या जिसने पैसा pay किया उसको भी पता नही चलता कि यह पैसा कहा से आया है या हमने किसको pay किया तो ऐसी सारी entry Suspense कहलाती है।
Example
• मै किसी Mobile Shop का मालिक हु उसको 1 लाख रुपये की जरुरत पड़ी और उसने किसी दोस्त से 1 लाख रुपये बैंक में मगवा लिये तो ये इन दोनो के बिच की बात है। जो भी Transition हुआ। उनको पता है मुझे नही पता है। मान लिजिए मै बैंक Statement की entry कर रहा हु। कही से एक लाख रुपये आये हुए है. लेकिन मुझे नही पता है कि किसने दिये है और दुकान के मालीक ने किसी से पैसे लिये है तो मुझे नही पता चलेगा कि किस लिए है और बैंक Statement एक entry है जिसमें पता चल रहा है एक लाख रुपये बैंक मे जमा हुये है। अब मान लिजिए दुकान का मलिक किसी जरुरी मीटिंग में बैठा है और उन्हे आने मे समय लग जाएगा। और तब तक मै बैंक विवरण लेकर बैठा नही रहुंगा। इस condition में एक Suspense Account का लेजर बनाउंगा जिसे Suspense Account ledger में डालते Temporary Entry कर देते है जिसे अपना काम चलता रहे। और उस एंत्र्य को डाल देते है Suspense Account में।• और बाकि की जो entry है तो उसे मै कर सकता हु। रही बात entry की बात जब भी दुकान का मालिक आयेगा हम उससे कुछ काम कर सकते है।