Copy Paste Kaise Kare in Hindi | How to Copy and Paste in Hindi

MS Word 2016 के इस अध्याय में आप सीखेंगे। Clipboard Block के अंतर्गत Cut, Copy, Paste ऑप्शन का उपयोग करना। 

https://www.shatishtutorial.com/2021/05/cut-copy-paste-in-ms-word.html
cut, copy & paste in ms word

Cut in MS Word 

अगर आप अपने बनाये गये Document में किसी Matter को Cut करके कही और Paste करना हो तो पहले उस Matter को Select कर ले। ये हमने इस First Paragraph को Select किया है। 

मान लिजिए इसको से Cut करके कही और Paste करना हो तो इसको Select करने के बाद Home Tab के Clipboard Block में Cut का Option मिलता है। 

Cut in MS Word

  • इस पर Click करें। या फिर Shortcut key Ctrl + X Press करें। 
  • Cut करने पर पर Matter अपनी जगह से यानी जहा से हमने उसे Cut किया था। वहा से हट जाता हैं। 
  • अब आप अपने Document में या किसी और Document में जहा भी जितनी भी बार Paste करना चाहते हैं कर सकते हैं। 
  • हम इसी Document के निचे Paste करना चाहते है, जहा भी उस Document को Paste करना हो वहा पर पहले क्लिक करें। 
  • फिर Clipboard Block में जाकर Paste option पर Click करें। 
  • या फिर Shortcut Key Ctrl + V  प्रेस करें। 

  • ये देखिए निचे हमने Paste कर दिया है, और आप जितनी बार आप Paste करना चाहे वो आप कर सकते हैं। 

Cut in MS Word 

इसी तरह किसी Paragraph या Word को Copy करने के लिए उस Paragraph या Word को Select करके Clipboard Block में जाए यह Copy Option दिखेंगा। 

  • अब इसे अपने Document में या किसी अन्य Document में कही भी कितनी भी बार Paste कर सकते हैं। 
  • Paste करने के लिए जहा इसे Paste करना है वहा पर Click करें।
  • Click करने के बाद Clipboard में Paste पर क्लिक करेंगे। या फिर Shortcut Key Ctrl + C प्रेस कर दें। 

  • Copy करने से वो मैटर अपनी जगह यानी जहा से हमने Copy किया था वहा पर भी रहेगा। जहा Paste किया है वहा पर भी रहेगा। 

Cut Copy Paste Shortcut Key - कट कॉपी पेस्ट शॉर्टकट की

Command Shortcut Key
Cut Ctrl + X
Copy Ctrl + C
Paste Ctrl + P

FAQ

  1. Cut, Copy, तथा Paste की क्रमश: Short Cut key क्या है ?
    • a) Ctrl + X, Ctrl + C, Ctrl + V
    • b) Ctrl + X, Ctrl + L, Shift + C
    • c) Ctrl + X, Alt + L, Ctrl + C
    • d) Alt + X, Alt + C, Alt + V

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post