Format Painter in MS Word in Hindi | What is Format Painter? | फॉर्मेट पेंटर क्या है? | ShatishTutorial

MS Word 2016 के इस अध्याय में Home Tab में Clipboard  Block के तहत आज आप सीखेंगे। Format Painter Option का उपयोग करना। 

Format Painter in MS Word in Hindi

What is Format Painter? - फॉर्मेट पेंटर क्या है?

"Format Painter एक ऐसी Technique है जिससे आप एक Text का Format दुसरे Text पर Apply कर सकते हैं।"

अगर आपने Word File में किसी Text की Formatting कर रखी है और आप चाहते है कि वही Formatting दुसरे Text पर हो जाए तो उसके लिए आप Format Painter का उपयोग करना होगा। 

Use the Format Painter - फॉर्मेट पेंटर का प्रयोग करें।

  • हमने इस वर्ड फाइल के उपर के हिस्से में कुछ टेक्स्ट लिखकर उसकी Formatting कि हुई हैं। और निचे के हिस्से में बिना Formatting किया हुआ Text लिखा हुआ हैं। 
  • सबसे पहले हम उपर वाली Line जो कि Heading 1 लिखीं हुई हैं। उसकी Formatting Copy करते हैं, उसके लिए हम चाहे तो उसका Letters या एक Word या फिर पुरी लाइन भी Select कर सकते हैं। 

  • अब इसका Format Copy करने के लिए Home Tab के अंतर्गत दिख रहे Format Painter ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • अब निचे वाले Heading 2 पर Mouse Pointer को Drag (खींचना) कर दें। Drag (खींचना) करते ही जो Formatting Heading 1 थी। अब वही Formatting Heading 2 पर आ जाएगी। 
  • ये देखिए हमने जिस लाइन को सेलेक्ट किया था उस पर उपर वाला Format Copy हो गया हैं। 👇

Shortcut Key for Format Painter

आइए अब Format Painter के लिए Shortcut Key बता दे रहें। 

  • Format Copy करने के लिए हमने ये Sentence Select कर लिया हैं और अब उसके बाद Ctrl + Shift + C Key Press करेंगे। 
  • अब निचे वाली लाइन को सेलेक्ट करके Ctrl + Shift + V Key Press करें। 
  • ये देखिए दोनो लाइन के Format Same हो गये हैं। 👇

ध्यान दें। 

👉 आप चाहे तो Heading 1 की Formatting को आगे भी प्रयोग कर सकते है। आपको केवल एक बार Heading 1 कि Formatting को Copy करने के लिए Shortcut Key Ctrl + Shift + C प्रेस करना होगा और Heading 1 की  Formatting जिस-जिस स्थान पर चाहिए बस आपको उस शब्द को Select करके Shortcut Key Ctrl + Shift + V Press कर देना होगा। 

👉 Heading 1 की Formatting तब तक Copy रहेगा जब तक कि आप कोई और Format Copy नही कर लेते हैं। 

Word: Run Format Painter with the keyboard

Copy Format Word Shortcut Ctrl + Shift + C
Paste Format Word Shortcut Ctrl + Shift + V
Format Painter Hotkey Word Alt + H, FP
Format Painter Hotkey Word Esc

MS Word 2016 के इस अध्याय में Home Tab के Clipboard Block के अंतर्गत आपने सीखा Format Painter Option का उपयोग करना। 

अगर हमारी ये पोस्ट पसंद आये तो इसे Comment करें, और अन्य लोगो के साथ इसे Share करें और MS Office की नई - नई जानकारी के लिए हमारे Facebook PageTelegram को  Like 👍 करें। 

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post