[Word 2016] Alignment in MS Word in Hindi | टेक्स्ट एलाइनमेंट क्या है

एम एस वर्ड 2016 के इस अध्याय में Home Tab  में Paragraph Block के अंतर्गत आज आप सीखेंगे. Align Left, Align Centre, Align Right तथा Justify Option का उपयोग करना।

https://www.shatishtutorial.com/2021/05/alignment-in-ms-word.html
Alignment in MS Word


Left Alignment in MS Word - लेफ्ट लाइनमेंट

By Default, एम एस वर्ड में Left Align Set होता है। यानी जब भी आप इसमे कुछ टाइप करेंगे तो Text Left से Right की तरफ टाइप होगा। जैसे- 

Center Alignment in MS Word - सेंटर एलाइनमेंट

लेकिन आपको कोई Heading लिखना हो तो Heading हमेशा पेज के सेन्टर में लिखी जाती है। सेंटर Align के लिए Home Tab के अंदर Paragraph Block में जाकर Align Centre Option पर क्लिक करें।

  • अब ये देखिए कर्सर बीच में ही है। अब जो भी आप टाइप करेंगे। वो बिच में ही टाइप होगा। 

एक बात का ध्यान रखें कि या तो आप Text Type करने से पहले जो Alignment चाहिए वो Select कर लें। या फिर आपने टेक्स्ट पहले से टाइप करके रखा हो तो उसे सेलेक्ट करके आप Alignment बदल सकते हैं।

 

Right Alignment in MS Word - राईट एलाइनमेंट

अब यहा Left Align ऑन है तो आपका कर्सर Left Side पर ही रहेगा। पर किसी लेटर्स या Application को टाइप करते समय आपको कोई मैटर Right Side में चाहिए तो टेक्स्ट Right से Left की तरफ टाइप हो उसके लिए Right Align पर क्लिक करें।

Justify Alignment in MS Word - जस्टिफाई एलाइनमेंट

अगर हम दोनो तरफ से बराबर करना चाहते है यानी हम चाहते है Left और Right दोनो तरफ से लाइन एक सीध में हो तो उसके लिए हम पुरे टेक्स्ट को सेलेक्ट करके Justify Option पर क्लिक करेंगे। 


अब यहा पर पैराग्राफ की last line छोडकर के बाकी की जो लाइन है वो दोनो की तरफ से बराबर हैं। इस तरह से आप Alignment option का उपयोग करके व्यवस्थित रुप से लिख सकते हैं।

Alignment Shortcut in Word

Shortcut Key for Left Alignment Ctrl + L
Shortcut Key for Right Alignment Ctrl + R
Shortcut Key for Center Alignment Ctrl + E
Shortcut Key for Justify Alignment Ctrl + J

MS Word 2016 के इस अध्याय में Home Tab के Paragraph Block के अंतर्गत आपने सीखा Align Left, Align Centre, Align Right तथा Justify Option का उपयोग करना। 

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post