Delete Company in Tally Prime in Hindi | टैली प्राइम में कंपनी कैसे डिलीट करें

Tally Prime के आज के अध्याय में आज आप जानेंगे Tally Prime में Company को Delete करना और इसके पहले वाले पोस्ट में हमने आपको बताया था कि Company को Alter कैसे करते हैं।

https://www.shatishtutorial.com/2021/06/delete-company-in-tally-prime.html

How to Delete Company in Tally Prime

मान लिजिए Tally Prime में बनी किसी कम्पनी को स्थाई रुप से हटाना चाहते है यानी Delete करना चाहते है तो उसके लिए जरुरी है कि आप जिस Company Delete करना चाहते है वो ऑपन हो यानी यहा दिखाई पड़ रही हो 

select company

यदि आप Gateway of Tally पर है तो ठिक यदि आप कही और है, तो Gateway of Tally पर पहले आकर K: Company -- Alter पर जाना होगा। अब अल्टर कम्पनी की स्क्रीन आ जाएगी। 

company alteration

  • अब यहा पर एक महत्वपुर्ण बात समझ ले किसी भी कम्पनी को बहोत सोचने समझने के बाद ही डिलीट करें। यदि आपने कम्पनी में कोई Ledger बनाये हुए है या कोई Transaction Record किये हुए है। तो

  • एक बार कम्पनी डिलिट होने पर उस कम्पनी का पुरा रिकार्ड चला जाएगा। फिर आप उसमें से कुछ भी Recover नही कर पाएंगे। 

  • Company Delete करने के लिए Company Alteration की Widow पर Alt + D एक साथ प्रेस करे।

  • इस तरह की के विंडो आएगी यदि आप कम्पनी को डिलीट करना चाहते है तो Y / Enter प्रेस करें। अब ऐसा करते ही फिर एक विंडो आएगी। 

  • जिसमे आप से वापस Conform किया जा रहा है कि क्या Company Delete करना चाहते है। Yes के लिए Y प्रेस करें। अब ऐसा करते ही कम्पनी डिलीट हो जाएगी। 

इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि किसी भी कम्पनी को Delete कैसे करते है। अगले Lesson में हम आपको बताएंगे कि Tally Prime में Company Select करना।  

अगर हमारी ये पोस्ट पसंद आये तो इसे Comment करें, और अन्य लोगो के साथ इसे Share करें और Tally Prime की नई - नई जानकारी के लिए हमारे Facebook PageTelegram को  Like 👍 करें। 

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post