Tally Prime के आज के अध्याय में आज आप जानेंगे। Tally Prime में कम्पनी सुधार कैसे करते हैं।
इसके पहले वाले पोस्ट में हमने आपको बताया था कि नई कम्पनी कैसे बनाते साथ ही Tally Start करना, कम्पनी को बंद करना, टैली बंद करना और भी कुछ महत्वपुर्ण बातो के बारे में बताया था।
Alter Company in Tally Prime |
Why is Alter used in Tally Prime?
(Tally Prime में Alter का उपयोग क्यों किया जाता है।)
इसकी सहायता से Tally Prime में हमने जो Company बना रखी है उन्हे बनाते समय हमने जो Details थी। अगर उसमे कोई बदलाव करना हो या उसमे कुछ नया करना हो या हटाना हो तो वो इस ऑप्शन की सहायता से कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: Tally Prime में Company कैसे बनाये?
यहा हमने Tally Prime Start कर लिया है। Tally Start होते ही By Default हमें कम्पनी खुली हुई दिखाई पड़ रही हैं। ये वो कम्पनी है जो हमने Tally Prime में सबसे पहले बनाई थी। 👇
open company for Gateway of Tally |
Tally Prime में Company में Alter कैसे करें?
उसके लिए जरूरी है यदि आप जिस कम्पनी को Alter करना चाहते है वो ऑपन हो यानी यहा दिखाई पड़ रही हो और यदि ऑपन ना हो उसे Select Company की सहायता से ऑपन कर लें।
open company |
ध्यान रखे
- Alter ऑप्शन केवल Gateway of Tally की स्क्रीन पर ही काम करता है। यदि आप Gateway of Tally पर है तो ठिक वर्ना Ecs Keys की सहायता से Gateway of Tally की स्क्रीन पर आ जाए।
Alter Command |
यहा कम्पनी पर क्लिक करें और Down Arrow Keys सहायता से Alter पर जाकर Enter प्रेस करें। अब Alter Company की स्क्रिन आ जाएगी। अब Company Alteration Window आ गई हैं।
company alteration |
अब वो सभी Details दिखाई पड रही है जो हमने कम्पनी बनाते समय दी थी अब यहा से जो भी changes करना चाहते है या जो भी नया जोडना चाहते है या कुछ हटाना चाहते है वो कर सकते हैं। बदलाव करने के बाद Details को सेव करने के लिए Ctrl + A प्रेस करके window को Accept कर लें।
अगर हमारी ये पोस्ट पसंद आये तो इसे Comment करें, और अन्य लोगो के साथ इसे Share करें और Tally Prime की नई - नई जानकारी के लिए हमारे Facebook Page, Telegram को Like 👍 करें।