Current Liability Group in Tally
Current Liability |
Current Liability का हिंदी में अर्थ होता है। “चालू दायित्व” चालू दायित्व से मतलब वो दायित्व जो कभी घटते है तो कभी बढते है। और वो दायित्व जो अगले एक साल में चुकाने पड़ते है।
Example
Cash Credit & Overdraft
Cash credit & Overdraft भी आपको 1 साल के लिमिट मिलती है। वो भी आपकी Current Liability के अंदर आ जाती है।
Term Loan Installments - अवधि ऋण की किस्तें
अगर आपने Term Loan लिया है। Term Loan तो 3 से 5 साल के लिये होता है पर उसकी जो किस्ते होती है वो 1 साल के अंदर देने होते है वो आपकी Current Liability के अंदर आती है।
Outstanding Expenses - बकाया खर्च
आपके कुछ Outstanding Expenses हो सकते है जो आपने pay ना किये हो किसी वजह से जैसे Rent, Tax, Interest तो इस तरह की कुछ Outstanding Expenses हो सकते है।
Advance form Customer
अगर आप किसी Customer से Advance लिया है। काफी सारी Industry के अंदर Advance मिल जाता है। जैसे अगर कोई Construction होती है तो Construction Contractor advance ले लेता है या फिर interior Designing.
Current Liability के अंदार कौन-कौन से Ledger बनते है?
यहा पर Current Liability में कोई लेजर बनाने के जरुरत नही है। Current Liability में Sub-Group आते है। उन Group के अंदर लेजर बनते है। जिनके बारे में हम कभी तक सीख चुके है।
- Sundry Creditor
- Duties & Taxes
- Advance form Customer.
Nature of Current Liability
हमने अब तक जो भी सिखा है उसमे साफ पता चलता है कि यहा उन रुपये की बात हो रही है। जो हम किसी ना किसी को देने है तो इस Bases पर Current Liability Group का Nature Liability का होता है।