Multitasking in Windows 10 In Hindi

Windows 10 के अन्तर्गत आज के अध्याय में आप सीखेंगे Multitasking. आइये आज हम सीखते है अलग-अलग Apps खोलकर Multitasking करना। 

Multitasking

What is Multitasking - मल्टीटास्किंग क्या हैं?

Multitasking का अर्थ है एक साथ तीन-चार Apps खोलकर काम करना। जैसा कि हम सब जानते है  कि आजकल के नये कम्प्यूटर में Multitasking कर सकते हैं। इसलिए यहा पर हम तीन Apps खोल लेते हैं। 
  • पहले हम File Explorer, Whether or Microsoft Edge खोले लेते हैं। 
  • अब खुली हुई एप्स में से कोई भी एप्स अगर आप बंद करना चाहते है तो सबसे पहले आप उसे activate कर लेंगे फिर Keyboard पर Alt + F4 Key Press करेंगे। जैसे- File Explore. 
  • ये देखिए Alt + F4 Press करते ही उपर वाली Apps बंद हो गई हैं। और अब हम उस Apps को वापस खोल लेगें। 

  • अब यहा जो Whether  वाली Apps है इस पर Click करेंगे तो ये Active हो जाएगी। और सबसे उपर आ जाएगी। 

  • जो Apps Active होती है वो सबसे उपर नजर आती हैं।
     
  • अब यदि हम किसी Window को बडा करना चाहते है तो Right Corner पर Close के पहले ये जो Option है। Maximize का इस पर Click करके इस Window को Full Screen पर कर सकते हैं। या फिर इस तरह Window के Right Side में Click करके उसे Drag करने पर जो Size हम चाहते है वो Size पा सकते हैं। 

  • आप इसे चारो तरफ से Click करके रख सकते हैं। यदि हम किसी एक Window से दुसरे Window पर Shift होना चाहते है तो उसके लिए हम Alt के साथ Tab की Press करेंगे। 

  • तो इस तरह से सारी Apps Open है हम देख पाएंगे।
  • एक से दुसरे पर switch करने के लिए हम Alt Key Press करके रखेंगे और उसके बाद Tab Key Press करेंगे।
  • एक एक करके सारी Apps Highlight हो जाएंगी। 

  • मान लिजिए हमको Microsoft edge को खोलना हैं। तो उसके लिए जब वो Highlight होगी। तब हम Alt + Tab को छोड देंगे। तो Microsoft edge active हो करके सबसे उपर आ गया हैं। 

  • शुरु सुरु में ये आपको मुशकिल लगेगा। पर अगर आप इसे इस्तेमाल करते रहेंगे तो इसकी आदत हो जाएगी। फिर ये बहोत आसान हो जाएगा। 

  • अब यदि हम चाहते कि एक ही Screen पर सारी Apps जो Open है वो देख पाए तो इसके लिए किसी भी एक App के उपर इस तरह Click करें।

  • और Right Side Drag करेंगे। इसी तरह से हम बाकी Apps को भी Shift कर देंगे। ये सारी Apps को Drag करके इस तरह से Desktop पर जमा ली हैं। 

  • ताकी वो सब की सब हमको नजर आये अब इनमे से जो भी apps हम खोलना चाहते है। उस पर Left Click कर देंगे तो वो App Active हो जाएगी। 

  • ये ट्रिक आपको Multitasking यानी एक समय पर एक से ज्यादा इस्तेमाल करने पर काम आयेंगी।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post