What is Purchase Voucher in Tally. ERP 9 and how to record transactions in it

Tally की इस Series में आज के अध्याय में हम आपको बताएंगे कि Purchase Voucher क्या है और उसमें Transactions कैसे रिकॉर्ड करते हैं। 

What is Purchase Voucher - Purchase Voucher क्या हैं?

जब विक्रय के लिए माल या Manufacturing के लिए कच्चे माल के रुप में Cash या Credit पर कोई माल खरीदा जाता है तो उस Transaction को Purchase Voucher में Record करते हैं।

ध्यान रखें, व्यवसाय में जो भी स्थाई संपत्ति खरीदी जाती है उसके Transaction को इसमें रिकॉर्ड नहीं किया जाता है क्योंकि इस वाउचर का संबंध सीधा Expenses से होता है जबकि संपत्ति Asset होती हैं।

अभी तक के पोस्ट में हमने-

  • Tally में Company बनाना। 
  • Ledger बनाना। 
  • Stock Groups बनाना। 
  • Stock Items बनाना। 

और इनसे सम्बंधित जो भी जरुरी था वो बतया साथ ही 
इसके बाद अब हम व्यापार की सबसे मुख्य कार्य- 
  • Purchase 
  • Sales 
  • Debit Note
  • Credit Note 
इनमे एक-एक करके कार्य करने जा रहे है इसके पहले- 
  • Receipt Voucher 
  • Payment Voucher or 
  • Contra Voucher में हमने Dr और Cr का उपयोग करते हुए एंट्री की थी। 

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post